घर में यह सुविधाएं हैं तो लौटा दीजिए राशन कार्ड- DM बोले दर्ज होगी FIR

घर में यह सुविधाएं हैं तो लौटा दीजिए राशन कार्ड- DM बोले दर्ज होगी FIR
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुरादाबाद। यदि आपके घर में ठंडक और गर्माहट देने के लिए एयर कंडीशनर लगा हुआ है अथवा आप किसी भी चार पहिया वाहन के मालिक हैं तो आपको अपना राशन कार्ड तुरंत सरेंडर करना होगा। अन्यथा प्रशासन की ओर से आपके विरुद्ध मुकदमा कायम करते हुए अभी तक खाए गए खाद्यान्न की वसूली की जाएगी।

शनिवार को मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राशन कार्डाे का सत्यापन शुरू कराया जा रहा है। इस दौरान घर में एसी लगा होने या गृह स्वामी के नाम चार पहिया वाहन होने का मामला पाया जाता है अथवा जिनके पास 5 एकड़ भूमि है, शस्त्र के दो लाइसेंस है तो उन्हें अब राशन नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोगों को अपने राशन कार्ड प्रशासन के पास सरेंडर करने होंगे।

जिलाधिकारी की ओर से कहा गया है कि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया है कि सस्ते खाद्यान्न के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पात्रता की शर्तें तय कर दी गई है। सरकार ने अभियान चलाकर ऐसे लोगों के राशन कार्ड वापस लेने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया है कि जनपद में इसे लेकर गांव-गांव और मोहल्लों में मुनादी का काम कराया जा रहा है।

जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि अभी तक जनपद में तकरीबन 3000 लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं। बाकी सभी से भी तुरंत राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करते हैं, उन्हें तुरंत अपने राशन कार्ड सरेंडर करने ही होंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top