महिला डांसर के साथ दिखाये लटके झटके तो बुजुर्ग की जिंदगी ले उडी मौत

महिला डांसर के साथ दिखाये लटके झटके तो बुजुर्ग की जिंदगी ले उडी मौत

देवरिया। महिला डांसर के साथ स्टंट दिखाते हुए नृत्य कर रहे अधेड़ की पिकअप से नीचे गिरकर मौत हो गई है। जिससे कार्यक्रम में व्यवधान पड़ गया और आनन-फानन में आयोजन को रोक दिया गया।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक बार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देवरिया के चंदौली गांव का बताया जा रहा है। 11 जून को मान सिंह के बेटे की बारात जो भाटपाररानी के बंगरा बाजार गई थी। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ बाराती आर्केस्ट्रा पर डांस कर रहे हैं। पिकअप में सवार महिला डांसर भी डीेजे पर बज रहे गीतों पर अपने लटके-झटके दिखाते हुए बारातियों के साथ गांव वालों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

इसी बीच मस्ती में आए बुजुर्ग रामनिवास भी पिकअप की रॉड पकड़कर महिला डांसर के साथ नृत्य करते हुए अचानक से स्टंटबाजी करने लगे। अचानक उनके हाथ से पिकअप की रॉड छूट गई और वह सिर के बल सड़क पर आ गिरे। सिर के सड़क में लगते ही वह बुरी तरह से घायल हो गए। घायल हुए रामनिवास गिरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उस समय तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतक के छोटे भाई प्रमोद गिरी ने बताया है कि रामनिवास गिरी की शादी नहीं हुई थी और डांस करते समय सिर के बल गिरने से उन्हें काफी चोट आई जिससे उनकी मौत हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top