नहीं चलेगा पुलिस की वर्दी का रौब तोड़ा नियम तो कटेगा चालान

नहीं चलेगा पुलिस की वर्दी का रौब तोड़ा नियम तो कटेगा चालान

पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक ने 1 माह तक चलने वाले यातायात माह का शुभारंभ करते हुए पुलिसकर्मियों को यातायात के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करने के निर्देश देते हुए कहा है कि यातायात पुलिस जगह-जगह जाकर सरकारी गाड़ियों का निरीक्षण करेगी। जिन गाड़ियों की फिटनेस नहीं होगी या चालक ने सीट बेल्ट नहीं बांधी होगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जनपद में 1 माह तक चलने वाले यातायात माह का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को यातायात के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करने के दिशा निर्देश जारी किए। पुलिस कर्मियों को चेतावनी जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि यातायात पुलिस जगह-जगह जाकर सरकारी गाड़ियों का निरीक्षण करेंगी जांच पड़ताल के दौरान जिन गाड़ियों की फिटनेस नहीं होगी या सीट बेल्ट नहीं होगी तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। 1 नवंबर से शुरू हुआ यातायात माह 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। इस माह के अंतर्गत यातायात पुलिस और एआरटीओ मिलकर आम जनमानस को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे। इसके लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहनों को रवाना किया।



epmty
epmty
Top