पेट्रोल के दाम कहीं एक रूपये से भी कम तो कहीं निकल रहा लोगों का दम

पेट्रोल के दाम कहीं एक रूपये से भी कम तो कहीं निकल रहा लोगों का दम

नई दिल्ली। देश में रोजाना बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतें लोगों को बुरी तरह से हलकान किए हुए हैं। देश के लगभग सभी हिस्सों में पेट्रोल के दाम इस समय 100 से भी पार चले जाने के बाद अब लोगों को अपने खर्च से सांमजस्य बैठाने में जिंदगी की पटरी को डांवाडोल होने से बचाने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। रोजाना बढ रही इन कीमतों के लिये अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चें तेल के बढते दामों को दोषी ठहराया जा रहा है। वही अन्य देशों की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चा तेल खरीदने वाले वेनेजुएला में मिल रहा सस्ता पेट्रोल खुद के पानी होने का एहसास करा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में तेजी से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 रुपये लीटर के पार चली गई है। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं। आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम 35 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 24 से 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.37 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.47 रुपये व डीजल की कीमत 105.49 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.02 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.49 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.43 रुपये लीटर है तो डीजल 101.59 रुपये लीटर है।

दूसरी तरफ सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है। यहां इसकी कीमत आधा डॉलर से भी कम है। मतलब यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको एक रुपये से कम खर्च करने होंगे। इसी तरह ईरान, सीरिया, अंगोला, अल्जीरिया, कुवैत, नाइजीरिया, इराक, मलेशिया उन देशों में शामिल हैं जहां पेट्रोल की कीमत सस्ता है।



epmty
epmty
Top