सरकार ने नहीं बनाई सड़क तो महिला ने ले ली भू समाधि

सरकार ने नहीं बनाई सड़क तो महिला ने ले ली भू समाधि

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे विकास के लंबे चौड़े दावों के बीच जब गांव में नाला और सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के बीच से निकलकर एक महिला भू समाधि लेते हुए गड्ढे के भीतर बैठ गई। जीवित महिला के भू समाधि लेने के मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के आदेश पर पहंुचे तहसीलदार और सीओ ने 20 दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन देते हुए भू समाधि लेने वाली महिला को बाहर निकलवाया।


आगरा के मलपुरा इलाके के धनौली गांव के लोग नाला और सड़क निर्माण नही होने की वजह से अनेक तरह की परेशानियां झेल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक के साथ अन्य लोगों के पास धक्के खाते हुए गांव में नाला और सड़क निर्माण की मांग उठा चुके हैं। लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू करते हुए सामूहिक मुंडन कराया और क्षेत्रीय विधायक के लापता होने के पोस्टर चस्पा करते हुए प्रदर्शन किए। जिसके चलते जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने ग्रामीणों को बुलाकर 10 दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया था। जिलाधिकारी के आश्वासन पर शांत हुए गांव वालों ने सड़क निर्माण की आस में प्रदर्शन बंद कर दिया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नाला और सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो गांव वालों का धैर्य जवाब दे गया। जिसके चलते सोमवार को ग्रामीण फिर से धरना प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए।

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का नेतृत्व कर रही सावित्री चाहर ने प्रदर्शन स्थल पर एक गड्ढा खुदवाया और जमीन में समाधि लेते हुए बैठ गई। महिला के भू समाधि लेने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जिला मुख्यालय पर पहुंची जानकारी के बाद तहसीलदार रजनीश बाजपेई और अछनेरा सीओ महेश कुमार तुरंत ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और काफी देर की मान मनोव्वल करते हुए भू समाधि लेने वाली महिला को बाहर निकलवाया। तहसीलदार ने 20 दिन के भीतर काम शुरू कराने का आश्वासन देते हुए महिला को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा। जहां महिला पूरी तरह से स्वस्थ बताई गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top