हेलीकॉप्टर से नहीं मिली अनुमति तो अब कांग्रेस प्रत्याशी ऐसे करेगी प्रचार

हेलीकॉप्टर से नहीं मिली अनुमति तो अब कांग्रेस प्रत्याशी ऐसे करेगी प्रचार

मेरठ। जनपद की हस्तिनापुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर कांग्रेस द्वारा अपनी उम्मीदवार बनाई गई फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम को जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने एवं ग्रामीणों के ऊपर पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर की अनुमति नहीं मिल पाई है। कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर उन्हें परेशान करने और जानबूझकर अनुमति नहीं देने का आरोप लगाते हुए अब स्कूटी से चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम को जनपद मेरठ की हस्तिनापुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया गया है। अर्चना गौतम ने इलाके में चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर की अनुमति मांगी थी। इसके अलावा ग्रामीणों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किए जाने की इजाजत देने की मांग भी कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से जिला प्रशासन से की गई थी। कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम का कहना है कि हस्तिनापुर में हेलीपैड बना हुआ है और वह उसी हेलीपैड पर अपना हेलीकॉप्टर उतारना चाहती थी, लेकिन प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने हेलीपैड दूसरे स्थान पर बनवाने का हवाला देते हुए हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की अनुमति मांगी, लेकिन अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी को इस बाबत अनुमति नहीं मिली है। इसलिए हेलीकॉप्टर से वह अपना चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही है। अब कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम का कहना है कि वह स्कूटी से ही गांव-दर-गांव जाएगी और मतदाताओं के बीच जाकर अपना और पार्टी का प्रचार करेंगी।




epmty
epmty
Top