मिड डे मील में मांगा दूध तो छात्र छात्राओं को मिली पिटाई- अब होगी जांच

मिड डे मील में मांगा दूध तो छात्र छात्राओं को मिली पिटाई- अब होगी जांच

सिरसागंज। कंपोजिट विद्यालय जरेला में छात्र-छात्राओं ने जब मिड डे मील के अंतर्गत दूध मांगा तो बुरी तरह से गुस्सा हुई प्रधानाध्यापिका ने दूध मांगने वाले छात्र-छात्राओं की जमकर पिटाई की। बच्चों ने घर पहुंचकर अपने माता पिता को शरीर पर आई चोट के निशान जब दिखाएं तो परिजनों ने आला अधिकारियों को इस मामले की शिकायत कर दी। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से इस मारपीट के मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी। जांच रिपोर्ट आने के बाद अब आगे की कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल फिरोजाबाद के अरांव ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जरेला में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा 4, कक्षा पांच एवं कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के ऊपर दूध मांगे जाने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बच्चों का आरोप है कि जब उन्होंने मिड डे मील के अंतर्गत मिलने वाले दूध की डिमांड प्रधानाध्यापिका शीतला देवी से की तो उन्होंने दूध देने के बजाय उनकी डंडे से पिटाई कर दी।

मारपीट का शिकार हुए बच्चों ने जब घर पहुंचकर अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी तो बच्चों की पीठ पर डंडे के निशान देखकर वह आग बबूला हो गए। परिजनों ने बड़ा कदम उठाते हुए उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की।मिड डे मील में मांगा दूध तो छात्र छात्राओं को मिली पिटाई- अब होगी जांच

घटना का संज्ञान लेते हुए बीएसए अंजलि अग्रवाल ने अब छात्र छात्राओं की पिटाई के मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी के हवाले कर दी है।

epmty
epmty
Top