कोरोना का टीका नहीं लगवाने वालों की शुरू हुई पहचान-घर पर लगेगा ऐसा निशान

कोरोना का टीका नहीं लगवाने वालों की शुरू हुई पहचान-घर पर लगेगा ऐसा निशान

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के विस्तार को थामने की लगातार कोशिश कर रही योगी सरकार की ओर से कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की तलाश के लिए पल्स पोलियो अभियान की तरह घर-घर सर्वेक्षण शुरू किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घरों पर निशान भी लगाने शुरू कर दिए हैं।

गोरखपुर में कोविड-19 से बचाव की पहली डोज नहीं लगवाने वाले लोगों की प्रशायन की ओर से तलाश शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित की गई टीमों ने पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर घर जाते हुए इसका सर्वे भी शुरू कर दिया है। इस अभियान के पहले चरण में पहली डोज नहीं लगवाने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तलाश की जाएगी। जिन घरों के भीतर व्यस्क लोगों की ओर से कोरोना के टीके लगवाए जा चुके हैं उनके घरों पर पी का निशान लगाया जा रहा है। जिन घरों के भीतर किसी भी व्यस्त को वैक्सीन का टीका नहीं लगा है तो वहां मकान पर एक्स का निशान लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के तहत अभी तक करीब साढे नो लाख लोग पहली डोज से वंचित है। यह सभी लोग अभी तक कोरोना वैक्सीन बूथ पर नहीं पहुंच पाए हैं। इनमें से तकरीबन ढाई लाख लोग जनपद से बाहर के हैं। बाकी बचे हुए 7 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

epmty
epmty
Top