पति-पत्नी का झगड़ा सड़क पर आया-पत्नी ने दिया घर के बाहर धरना

मेरठ। पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा घर की चाहरदीवारी के भीतर से निकलकर सड़क पर आ गया। नर्सिंग होम संचालक द्वारा घर से निकाली गई पत्नी ने पति के घर के बाहर धरना देते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां महिला की हालत बिगड़ गई। महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
दरअसल दिल्ली के रमा विहार निवासी गीता की शादी कुछ समय पहले ही महानगर के शास्त्री नगर के सेक्टर 7 में रहने वाले जनप्रिय हॉस्पिटल के संचालक गौरव गुप्ता के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले गीता का अपने पति गौरव गुप्ता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे गुस्साकर वह अपने मायके चली गई थी। मंगलवार को गीता के मायके वाले समझा-बुझाकर उसे उसकी ससुराल में छोड़ने के लिए आए थे।
आरोप है कि इस दौरान गौरव गुप्ता ने गीता को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया और घर के दरवाजे बंद कर लिए। इससे गुस्साकर गीता और उसके मायके वालों ने गौरव गुप्ता के घर के बाहर ही धरना देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच महिला के मायके वालों ने सीएम पोर्टल पर मामले की जानकारी देते हुए कॉल कर दी। मामले की जानकारी के बाद आनन-फानन में थाना नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां हुए हंगामे के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। थाना नौचंदी प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
