पिता के अपशब्दों से आहत दो बहनों ने लगाई गंगा में छलांग

पिता के अपशब्दों से आहत दो बहनों ने लगाई गंगा में छलांग

चंदौली। पिता की ओर से कहे गए अपशब्दों से बुरी तरह आहत हुई दो बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। मछली पकड़ रहे मल्लाहों ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में कूदी दोनों बहनों को बचा लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दोनों बहनों को पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

चंदौली के बलवा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी रमेश तिवारी की 4 बेटियां एवं दो बेटे हैं। रमेश तिवारी की दो बेटियों की शादी पहले हुई हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते 20 वर्षीय पूजा और 19 वर्षीय निधि गांव की महिलाओं के कपड़ों की सिलाई करके परिवार का पालन पोषण कर रही है। बताया जा रहा है कि परिवार का पालन पोषण कर रही दोनों बहनों को उनके पिता की ओर से कुछ अपशब्द कह दिए गए। जिनसे दोनों बहने बुरी तरह से आहत हो गई और उन्होंने मंगलवार को बलवा पक्का पुल के ऊपर चढ़कर गंगा नदी में छलांग लगा दी। नदी किनारे मछली पकड़ रहे लोगों ने दोनों बहनों को पानी में कूदते हुए देख लिया, जिसके चलते मछली पकड़ रहे लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए गंगा नदी में कूद गए और काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों बहनों को पानी से निकालकर बाहर ले आए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद एक बहन को उसके घर भेज दिया गया, जबकि दूसरी लड़की की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।



epmty
epmty
Top