यूनिवर्सिटी की फीस बढ़ोतरी से भारी उबाल-छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास

यूनिवर्सिटी की फीस बढ़ोतरी से भारी उबाल-छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से फीस में की गई बढ़ोतरी से छात्र-छात्राओं में इस कदर उबाल आया हुआ है कि यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों में शामिल एक विद्यार्थी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। छात्र के आत्मदाह के प्रयास से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह भाग दौड़ करते हुए छात्र को आग लगाने से रोका। इस दौरान छात्र-छात्राओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है।

सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं में शामिल आदर्श भदोरिया नामक छात्र ने आत्मदाह की कोशिश की। अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर जैसे ही छात्र ने आग लगाने का प्रयास किया तो छात्र संघ भवन परिसर में अफरातफरी के हालात बन गए।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से खुद को आग लगाने जा रहे आदर्श भदौरिया को रोका। कुछ अन्य छात्रों पर भी इस दौरान मिट्टी का तेल पड़ गया। आंदोलनकारी छात्रों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई किंतु पुलिस ने मिट्टी के तेल से भीग चुके छात्रों के ऊपर पानी की बौछार करते हुए किसी तरह आत्मदाह की घटना को होने से बचा लिया है।

epmty
epmty
Top