यूपी में चुनाव लड़ रही पार्टी के बड़े नेता की गाड़ी से मिली भारी धनराशि

यूपी में चुनाव लड़ रही पार्टी के बड़े नेता की गाड़ी से मिली भारी धनराशि

कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी एक बड़ी पार्टी के नेता की कार के भीतर रखकर ले जाई जा रही भारी भरकम नकदी को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। बरामद की गई रकम तकरीबन 50 लाख रुपए होना बताई जा रही है। बरामद हुई कार और धनराशि बसपा नेता के होने की बात सामने आ रही है।


दरअसल उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरत रही पुलिस की फ्लाइंग स्कवॉयड की टीम चकेरी थाना क्षेत्र के इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी। सडक पर सामने से आ रही लखनऊ में पंजीकृत स्कॉर्पियो गाड़ी को फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने जब रामादेवी चौराहे पर जांच पड़ताल के लिए रोका गया तो उसमें जनपद उरई के थाना बजरिया निवासी आमीन राइन बैठे हुए थे। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने स्कॉर्पियो कार की सघनता के साथ जब तलाशी लेनी शुरू की तो उसके अंदर से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद हुई है। फ्लाइंग स्क्वायड टीम की सूचना पर आयकर विभाग की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और कार के भीतर से मिली नगदी को अपने कब्जे में लेते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को थाना चकेरी पर ले गई। जहां देर रात तक कार के भीतर से मिली नगदी के संबंध में आमीन राइन से पूछताछ की गई आयकर विभाग की टीम कार के भीतर से बरामद हुई नगदी की गिनती कराने में जुटी हुई है इस मामले में डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया है कि जनपद उरई के थाना बजरिया निवासी आमीन राईन की कार के भीतर से नगदी बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होंने कार के भीतर से मिली रकम को एक कंपनी की बताया है। लेकिन इसके बारे में सही सही जानकारी नहीं दे सके हैं। रकम के संबंध में संतोषजनक ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराने पर नियमानुसार आयकर विभाग की ओर से इस नगदी के जब्ती करण की कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि कार के भीतर से बरामद हुई भारी भरकम धनराशि किसी बसपा नेता की है। बरामद हई रकम तकरीबन पचास लाख होने की जानकारी मिल रही है।





epmty
epmty
Top