बारिश की मार से गिरा मकान-मलबे में दबने से महिला की मौत-मचा कोहराम

बारिश की मार से गिरा मकान-मलबे में दबने से महिला की मौत-मचा कोहराम

कौशांबी । पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश की चपेट में आकर मकान के भरभराकर गिरने से मलबे के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचते हुए मलबे में दबी महिला और उसके पति को बाहर निकाला। लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल हुए पति को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने पीड़ित को मुआवजे का आश्वासन दिया है।

बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के बिरनेर गांव में रहने वाले किसान प्रेम नारायण का मकान पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की चपेट में आकर धराशाई हो गया। मकान गिरने की वजह से प्रेम नारायण और उसकी पत्नी मूर्ति देवी मलबे के नीचे दब गए। उनकी चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे प्रेम नारायण और उसकी पत्नी मूर्ति देवी को बाहर निकाला।

लेकिन उस समय तक मूर्ति देवी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घायल हुए प्रेम नारायण को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद सराय अकिल थाने की पुलिस समेत जायल तहसील की राजस्व टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। राजस्व टीम ने पीडित किसान को मुआवजे का आश्वासन दिया है।

epmty
epmty
Top