ऑनर किलिंग-आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिले प्रेमी प्रेमिका

ऑनर किलिंग-आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिले प्रेमी प्रेमिका
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

अलीगढ़। आम के बाग में खड़े पेड़ पर एक प्रेमी युगल के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। प्रेमी युगल को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखकर इलाके में खलबली मच गई। फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक और युवती अलग-अलग संप्रदाय से जुड़े बताए जा रहे हैं। दोनों के शव एक ही रस्सी के सहारे लटके हुए मिलने से घटना को संदिग्ध मानते हुए ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीमें शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

सोमवार की सवेरे जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरोठा में स्थित आम के बाग में प्रेमी युगल के शव फांसी पर लटके हुए मिले है। मामले का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही रामनिवास उपाध्याय पशुओं के निजी चिकित्सक हैं ।गांव के ही बाहर उन्होंने आम का बाग लगा रखा है। रविवार की देर रात उनका 28 वर्षीय बेटा रविंद्र उपाध्याय अचानक से गायब हो गया। सोमवार को दिन निकलने पर सवेरे जब उसकी तलाश शुरू हुई तो आम के बाग में एक पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला। रस्सी के दूसरे छोर पर गांव की 24 वर्षीय युवती का शव लटका हुआ था। दोनों ही प्रेमी युगल अविवाहित है। बताया जा रहा है कि युवक के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवती के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले काफी लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। रविंद्र उपाध्याय ताला नगरी अलीगढ स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। एक ही रस्सी पर दोनों के शव मिलने की वारदात को संदिग्ध माना जा रहा, क्योंकि फांसी के फंदे पर लटकी युवती के पैर जमीन को छू रहे थे। हालांकि दोनों के परिवार वाले अभी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों के माध्यम से मिली सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस अभी खुदकुशी या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। उधर गांव वाले युवक युवती के शव मिलने की घटना को ऑनर किलिंग की वारदात बता रहे हैं। इंस्पेक्टर हरदुआगंज राजेश कुमार ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का दिखाई दे रहा है। फिर भी मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top