गृह कलह-पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया-खुद को भी लिया फूंक

गृह कलह-पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया-खुद को भी लिया फूंक
  • whatsapp
  • Telegram

लखीमपुर खीरी। ससुराल जाने से इंकार कर रही पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालते हुए पति ने उसे जिंदा ही जला दिया। इसके बाद पति ने खुद के ऊपर भी पेट्रोल उड़ेला और आग लगा ली। आग से बुरी तरह झुलस जाने से दोनों की मौत हो गई है। पति-पत्नी के शरीर में लगी आग को बुझाने में सास, ससुर, दो सालिया एवं एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से झुलस गया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव इशापुर निवासी रोमा की शादी तकरीबन 5 साल पहले घुटना गांव के निवासी अजय के साथ हुई थी। महिला के परिजनों के मुताबिक अजय आपराधिक प्रवृत्ति का था। जिसके चलते दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा रहता था। तकरीबन 1 साल पहले आए दिन के झगड़ों से तंग आकर रोमा अपने मायके आ गई थी और वहीं पर रहने लगी थी। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले उसका पति अजय ससुराल में आया था और उसने रोमा से वापस घर चलने के लिए कहा, लेकिन उसने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर शनिवार की रात दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। रविवार की सवेरे दोनों के बीच एक बार फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में आते हुए अजय ने रोमा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद अजय ने अपने ऊपर भी पेट्रोल उड़ेला और आग लगा ली। दोनों पति पत्नी सारे आम धूं-धूं करके जलने लगे। दोनों की चीख-पुकार सुनकर रोमा के पिता चंद्रिका, मां प्रेमा देवी, रंजीत और साली नंदिनी एवं अरुतमा मौके पर पहुंचे। सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिसमें पांचों गंभीर रूप से झुलस गए। उधर अजय और रोमा भी गंभीर रूप से झुलस गए। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रोमा और अजय की मौत हो गई है। चंद्रिका, नंदिनी और अरुतिमा को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने पति पत्नी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top