होल्कर सेना ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर सर्दी से बचाव हेतु दिये जूते

होल्कर सेना ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर सर्दी से बचाव हेतु दिये जूते
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिये कई संगठन विभिन स्थानों पर जाकर जूते वितरित या जर्सी या अन्य सामान वितरित कर रहे हैं। इसी क्रम में खतौली में वृद्धा आश्रम में पहुंचकर होल्कर सेना के पदाधिकारियों ने पहुंचकर जूते वितरित किये।

गौरतलब है कि खतौली दयालपुरम में स्थित वृद्धा आश्रम में होल्कर सेना के अंकित चंन्देल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (मोरकुक्का वाले) देवेन्द्र ठेकेदार (मोरकुक्का वाले), रविन्द्र पाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (मढ़करिमपुर वाले), मुन्ना पाल महासचिव भैंसी वाले, रजत पाल राष्ट्रीय सचिव पहुंचकर जूतों का वितरण किया। उनके द्वारा दिये गये जूते पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने होल्कर सेना का धन्यवाद अदा करते हुए उन्हें दुआएं भी दी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top