होली हुई सुहानी- किसानों को 68.34% गन्ना भुगतान

होली हुई सुहानी- किसानों को 68.34% गन्ना भुगतान

मुजफ्फरनगर। जनपद के किसानों की होली रंगों से सराबोर हो गई है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा एवं अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय आर भूसरेड्डी के प्रयासों से जनपद की आठ चीनी मिलों ने किसानों का आधे से अधिक का गन्ना भुगतान कर दिया है। जनपद में गन्ने की पैदावार काफी अच्छी है और यहां के किसानों की मुख्य फसल भी गन्ना ही मानी जाती है। आठ चीनी मिलें होने के कारण जनपद को शुगर बाउल भी कहा जाता है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा लगातार किसानों के हितों में कार्य कर रहे हैं। अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय आर भूसरेड्डी द्वारा किसानों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की जा रही है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे किसानों के भुगतान को लेकर काफी गंभीर हैं। कुछ ही दिनों पूर्व उन्होंने भुगतान के संबंध में मिल अधिकारियों की बैठक भी ली थी और जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये गये थे। बैठक में संतोषजनक जवाब न देने वाले कई प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी।

जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि जनपद की आठ शुगर मिलों द्वारा आज तक किसनों का 68.34 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि खतौली शुगर मिल द्वारा 56352 लाख के सापेक्ष 42920.61 लाख का भुगतान किया गया है, जो कि 84.02 प्रतिशत है। तितावी शुगर मिल पर किसानों के 39974.13 लाख रुपये बकाया था, जिसमें से 23673.03 लाख रुपये का किसानों को भुगतान किया गया है, जो कि 65.56 प्रतिशत है। जनपद की भैंसाना शुगर मिल द्वारा 36732.03 लाख के सापेक्ष गन्ना किसानों का 1715 लाख का भुगतान किया गया है, जो कि 5.14 प्रतिशत है। मंसूरपुर शुगर मिल द्वारा किसानों को 33694.08 लाख रुपये देने थे। मंसूरपुर शुगर मिल ने आज तक 26102.48 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है, जो कि 84.71 प्रतिशत है।


जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि टिकौला शुगर मिल ने 43543.65 लाख रुपये के सापेक्ष आज तक 36427.77 लाख रुपये का किसानों का भुगतान किया है, जो कि 92.71 प्रतिशत है। खाईखेड़ी शुगर मिल पर किसानों के 16618.17 लाख रुपये बकाया था, जिनमें से 11076.46 लाख रुपये का किसानों का भुगतान किया है। खाईखेड़ी शुगर मिल ने 74.29 प्रतिशत किसानों का भुगतान कर दिया है। रोहाना शुगर मिल ने 7986 के सापेक्ष 5659.16 लाख का भुगतान कर दिया है। रोहाना शुगर मिल द्वारा 79 प्रतिशत किसानों का भुगतान किया गया है। जनपद की मोरना शुगर मिल को किसानों के 11849.5 लाख रुपये देने थे। मोरना शुगर मिल ने किसानों का 48.23 प्रतिशत अर्थात 5242.22 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। सबसे अधिक गन्ना भुगतान टिकौला शुगर मिल द्वारा 92.71 प्रतिशत किया गया है।

जिला गन्ना अधिकारी डाॅ. आरडी द्विवेदी ने बताया कि जनपद की आठ शुगर मिलों द्वारा कुल गन्ना मूल्य का 68.34 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आठ शुगर मिलों को किसानों के 246750.16 लाख रुपये देने थे। इनमें से आज तक किसानों के कुल 152816.73 लाख रुपये दे दिये गये हैं। जिला गन्ना अधिकारी डाॅ. आरडी द्विवेदी किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर गंभीर हैं। इसी के चलते किसानों के गन्ने का भुगतान मिलों द्वारा किया गया है। जिला गन्ना अधिकारी आर.डी. द्विवेदी ने शासन की योजनाओं को आम किसानों तक बेहतर ढंग से पहुंचाने में सफलता अर्जित की है। उनके कार्यकाल में जनपद में गन्ना माफियाओं पर लगातार कार्यवाही हुई और फर्जी सट्टा का भंडाफोड़ किया गया।


epmty
epmty
Top