हिस्ट्रीशीटर ने की ई रिक्शा एजेंसी मालिक की हत्या

हिस्ट्रीशीटर ने की ई रिक्शा एजेंसी मालिक की हत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में ई रिक्शा एजेंसी मालिक की दबंगों ने दौडा दौडा कर हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंजाबी कालोनी के रहने वाले सुनील दोहरे की कछपुरा में 16 बीघा जमीन है, जिस पर गांव का ही हिस्ट्रीशीटर अपराधी संजेश कुमार कुशवाहा जबरन कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी थी। आठ महीने से शिकायते थाने, तहसील स्तर व सीएम पोर्टल पर की गई थी।

बुधवार की सुबह ई रिक्शा एजेंसी का संचालक सुनील को सूचना मिली कि खेत पर दंबग बाउंड्री बनाकर कब्जा कर रहे है, जिस पर सुबह पांच बजे बाइक से खेत पर गए थे। वहां पर दंबगो ने हमला कर दिया। गांव वालों के अनुसार पीड़ित जान बचाकर मौके से भागा। इस पर आरोपी ने अपनी कार से पीछा कर टक्कर मारकर गाड़ी से कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या की सूचना पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, फ्रेंड्स कालोनी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुनील की हत्या से आक्रोशित परिजनो ने घटनास्थल पर पड़े शव को पांच घंटे तक नही उठने दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जाएगी। वह लोग शव को नही उठने देंगे। इस पर एसपी सिटी ने परिजनों कों काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने।

ई-रिक्शा मालिक आम आदमी पार्टी की महिला सभा के अध्यक्ष हेमलता दोहरे के बहनोई थे। मृतक की बेटी हिमांशी ने बताया कि संजेश कुशवाहा ने पापा के मोबाइल पर बाबा साहब की मूर्ति की फोटो भेजी और कहा कि विवादित जगह पर वह मूर्ति लगाने जा रहा है। यह देखते ही पापा घर से निकल गए। जब वह विवादित जमीन के पास पहुंचे तो देखा कि वहां कोई मूर्ति नहीं थी। इस पर पापा वापस घर आ गए।

सुनील की बेटी ने बताया कि सुबह पांच बजे पापा खेत से वापस घर आ रहे थे, तभी आरोपियों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी गाड़ी उनके ऊपर चढ़ाते हुए निकल गए।

परिजनों ने हत्या का आरोप संजेश कुशवाहा और उसके तीन बेटों पर लगाया है। संजेश पर इकदिल थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसी के चलते उस पर गैंगस्टर लगा हुआ है। संजेश कुशवाहा इकदिल पुलिस थाने से टॉप टेन अपराधी के तौर पर घोषित करके रखा गया है इसके खिलाफ इटावा के इकदिल मे 17 और फ्रैडस कालौनी पुलिस थाने मे एक मामला दर्ज है । पुलिस ने हत्या की इस वारदात को लेकर तीन बेटे शिवम,विशाल और विकास को हिरासत मे लिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top