हिंदू पक्ष के वकील की तबीयत खराब- ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई कल

हिंदू पक्ष के वकील की तबीयत खराब- ज्ञानवापी विवाद में सुनवाई कल

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे मामले को लेकर अब शुक्रवार को भी उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत में जब हिंदू पक्ष की ओर से नई तारीख मांगी गई तो सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार की अपराहन 3 बजे सुनवाई का वक्त मुकर्रर कर दिया है। इस दौरान सभी पक्षों को अपनी रिपोर्ट देने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है।

बृहस्पतिवार को जब ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के मामले की सुनवाई शुरू हुई तो हिंदू पक्ष के वकील विष्णू शंकर जैन ने अदालत में कहा कि उनके वरिष्ठ अधिवक्ता साथी हरिशंकर जैन की तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है। इसलिए अदालत शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करें। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार की अपराहन 3 बजे सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से वाराणसी अदालत में सुनवाई पर भी रोक लगा दी गई है।

शीर्ष अदालत ने ट्रायल कोर्ट को आदेश दिया है कि वह शुक्रवार तक इस मामले पर अपनी सुनवाई रोक दें। इससे पहले वाराणसी अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में मिले साक्ष्यों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने इस पर फिलहाल कोई भी खुलासा करने से इनकार कर दिया है।

epmty
epmty
Top