डिप्टी सीएम के लिए हाईवे बंद-लोग होते रहे परेशान

डिप्टी सीएम के लिए हाईवे बंद-लोग होते रहे परेशान

मुरादाबाद। महानगर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के काफिले को गुजारने के लिए पुलिस ने पूरे हाईवे को बंद कर दिया। जिससे कि डिप्टी सीएम को रास्ते में कहीं पर भी जाम का सामना ना करना पड़े। पुलिस की इस कवायद ने हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगवा दी। तकरीबन डेढ़ घंटे तक हाईवे पर डिप्टी सीएम के वाहन के अलावा अन्य सभी वाहनों के पहिए थमे रहे।

शनिवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को प्रातः तकरीबन 9 बजकर 20 मिनट पर राज्य सरकार के प्लेन से मुरादाबाद में भदासना एयरपोर्ट पर पहुंचना था। लेकिन वह निर्धारित कार्यक्रम से तकरीबन डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे। प्रातः 11 बजे डिप्टी सीएम महानगर के होटल होलीडे रीजेंसी पहुंचे और वहां पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान बाहर हाईवे पर पुलिस यातायात को रोके रही। पुलिस ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की वजह से मूंढापांडे से लेकर मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी तक के हिस्से को पूरी तरह से खाली करा दिया था। एयरपोर्ट से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का काफिला निकलने से तकरीबन 20 मिनट पहले ही दिल्ली की ओर से आ रहे वाहनों को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से पहले ही रोक दिया गया। जबकि लखनऊ की तरफ से आने वाला यातायात के पहिए मूंढापांडे पर ही थाम दिये गये। इस दौरान लोग हाईवे पर खड़े रहकर बुरी तरह से परेशान होते रहे। इसे लेकर लोगों में गुस्सा भी देखा गया है।

epmty
epmty
Top