तेज रफ्तार ट्रक की मजदूरों से भरी पिकअप से टक्कर-2 की मौत 11 घायल

तेज रफ्तार ट्रक की मजदूरों से भरी पिकअप से टक्कर-2 की मौत 11 घायल

लखनऊ। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-86 पर हुए जोरदार हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। तकरीबन एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।


रविवार को महोबा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे स्थित सूरा चौकी गांव के पास से होती हुई मजदूरों से भरी पिकअप कार भदौरा गांव से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप कार में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही घायल हुए कार सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। घायलों की आवाज को सुनकर राहगीरों के अलावा आसपास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप कार में सवार होकर जा रहे सभी मजदूर सदर तहसील के बसेरा गांव में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण कार्य को खत्म करके परियोजना के तहत दूसरी साइट श्रीनगर में काम करने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में राजेश और सुरेंद्र नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दीपू, जितेंद्र, रमाकांत, सागर, राम प्रकाश, अनिल, जय सिंह और बिहार के रहने वाले अली समेत शहाबुद्दीन को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद जय सिंह को चिंताजनक हालत होने की वजह से झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मोहम्मद आवेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आरपी मिश्रा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों और घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

epmty
epmty
Top