बच्चों को लेने जा रही तेज रफ्तार स्कूली बस पलटी-मचा हडकंप

बच्चों को लेने जा रही तेज रफ्तार स्कूली बस पलटी-मचा हडकंप

कानपुर। स्कूल में पढ़ने के लिए गए बच्चों को वापस लेने के लिए जा रही स्कूली बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत इस बात की रही जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस के भीतर कोई भी स्कूली बच्चा नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में बस को सड़क पर दौड़ा रहा था।

बृहस्पतिवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गूबा गार्डन क्रॉसिंग के पास स्कूली बच्चों को लेने के लिए जा रही बस जल्दी पहुंचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई। जब यह हादसा हुआ तो बस में ड्राइवर समेत कुल जमा 3 लोग सवार थे, बस के पलटने से तीनों ही लोगों को गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए ड्राईवर समेत तीनों लोगो को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस ने बताया है कि हादसे में घायल हुआ ड्राइवर पहली शिफ्ट में छोटे बच्चों को उनके घर पर छोड़कर दूसरी शिफ्ट के बच्चों को लेने के लिए वापस स्कूल आ रहा था। रास्ते में ड्राइवर ने रावतपुर में रुक कर शराब का सेवन किया। इसी के चलते जब वह लेट हो गया तो समय पर स्कूल पहुंचने के चक्कर में ड्राइवर ने बस की रफ्तार बढ़ा दी, जिसे वह कंट्रोल नहीं कर पाया और बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई।

epmty
epmty
Top