तेज रफ्तार का कहर-बोलेरो ने 5 को रौंदा-मचा कोहराम

तेज रफ्तार का कहर-बोलेरो ने 5 को रौंदा-मचा कोहराम

संभल। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भर रही बोलेरो कार ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर टायरों के नीचे रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद बोलेरो का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों में दादा उसके दो पौते और बेटा व बहू शामिल है।


बुधवार को गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के उमरा गांव निवासी 50 वर्षीय रामनिवास अपने पुत्र विपनेस पुत्रवधू प्रीति और 5 वर्षीय पुत्र अनिकेत व 3 वर्षीय आरके के साथ बदायूं के सहसवान के साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करने के बाद वापस गांव लौट रहे थे। दोपहर बाद खादराबाद गांव के समीप सामने से तेज रफ्तार के साथ आई बोलेरो कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रामनिवास और उनके दोनों पौतो अनिकेत व आरके की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे विपनेस और बहू प्रीति को गंभीर हालत के चलते मौके पर जमा हुए लोगों की सहायता से सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। गुन्नौर कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना पुलिस बल के साथ घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। विपनेस और प्रीति को अभी हायर सेंटर भेजने की तैयारी हो रही थी कि उसी दौरान उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। दिल दहला देने वाले इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ गुन्नौर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कोतवाली पुलिस से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने हादसे की जिम्मेदार बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतक रामनिवास के भाई की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top