उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने जिला कारागार में जानी बंदियों की समस्याएं

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने जिला कारागार में जानी बंदियों की समस्याएं
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बागपत। उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति, ओमप्रकाश शुक्ला ने आज बागपत जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं और कैदियों की समस्याओं को जाना।

न्यायाधीश ने जिला कारागार में पुरुष बैरकों, पाकशाला का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन के संबंध में फीडबैक लिया और भोजन की गुणवत्ता भी देखी जो मौके पर अच्छी पाई गई। उन्होंने बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। कुछ कैदियों ने सरकारी वकील की मांग की। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी वकील के लिए प्रार्थना पत्र दें।

इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में चिकित्सक से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में उनको आज 14 मरीज भर्ती मिले जो स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। उन्होंने एक्स-रे मशीन आदि के संबंध में जानकारी ली तथा चिकित्सक को निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।

उन्होंने चिकित्सालय, पाकशाला व अन्य बैरकों का भ्रमण किया व बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। महिला बैरक का निरीक्षण किया एवं महिला बन्दियों से समस्याएं पूछी। जेल प्रशासन को उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला बैरक में 14 महिला कैदी मौजूद है जिनके साथ दो बच्चे भी हैं।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहे।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश संजीव कुमार पांडे, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय अपर जिला जज शिवकुमार द्वितीय, सीजीएम राहुल कुमार सिंह,जेल अधीक्षक विष्णु कांत मिश्र, जेलर जितेंद्र कुमार कश्यप, खेकड़ा पुलिस क्षेत्र अधिकारी प्रीता सहित आदि उपस्थित रहे।

वार्ता

epmty
epmty
Top