हाय रे भ्रष्टाचार-उद्घाटन में नारियल तो फूटा नहीं-टूट गई करोड़ों की सड़क

हाय रे भ्रष्टाचार-उद्घाटन में नारियल तो फूटा नहीं-टूट गई करोड़ों की सड़क

बिजनौर। सिंचाई विभाग की ओर से निर्मित कराई गई सड़क उद्घाटन के समय नारियल फोड़ते हुए बुरी तरह से थर्रा गई। ताजा तरीन निर्मित कराई गई सड़क की मजबूती देखिए कि उद्घाटन के लिए उस पर मारा गया नारियल तो फूट नहीं पाया, बल्कि सड़क के नीचे एक बड़ा गड्ढा जरूर बन गया और सडक में लगी रोडियां और बजरी दूर तक बिखर गई। अधिकारियों की ओर से अब सड़क निर्माण के इस मामले की जांच कराए जाने की बात कही जा रही है।

दरअसल सिंचाई विभाग की ओर से नहर की पटरी पर एक करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से 7 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाई जा रही है। यह सड़क हल्दौर के मुख्य चौराहे से नवादा तुल्ला गांव की नहर की पटरी पर बनवाई गई है। पटरी के सहारे सड़क निर्माण कराने का उद्देश्य गांव कडापुर, झालपुर और हीमपुर दीपा एवं उन्हेडा गांव को आपस में जोड़ना था। यह सड़क अभी 7 किलोमीटर के स्थान पर 700 मीटर ही बन पाई थी कि सिंचाई विभाग की ओर से सड़क का शुभारंभ कराने के लिए सदर विधायक सूची मौसम चौधरी को बुलवा भेजा गया। बृहस्पतिवार की देर शाम सदर विधायक अपने पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी व पूरे लाव लश्कर के साथ सड़क का शुभारंभ करने के लिए मौके पर पहुंच गई थी।

ग्रामीणों की भारी मौजूदगी के बीच विद्वान पंडित द्वारा विधिवत रूप से कराई गई पूजा अर्चना के बाद जब सदर विधायक को नारियल तोड़ने के लिए दिया गया तो विधायक ने जैसे ही सड़क पर नारियल को तोड़कर रास्ते का शुभारंभ करने का प्रयास किया तो जमीन पर देकर मारा गया नारियल तो टूटा नहीं। लेकिन उस जगह से सड़क जरूर टूट गई जहां पर नारियल को देकर मारा गया था। इस बात से नाराज हुई विधायक ने सड़क के शुभारंभ कार्यक्रम को टाल दिया। गांव वालों की शिकायत पर सड़क के मानक की जांच कराने की औपचारिकता शुरू कर दी गई है। पूरे मामले से जिला अधिकारी उमेश मिश्रा को ग्रामीणों की ओर से अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विधायक की बात सुनने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अगुवाई में एक टीम बनाते हुए सड़क की जांच कराने का आश्वासन दिया है।



epmty
epmty
Top