हेलो! डिप्टी CM बोल रहा हूं- पाठक फोन कर मरीजों का जान रहे हैं हाल

हेलो! डिप्टी CM बोल रहा हूं- पाठक फोन कर मरीजों का जान रहे हैं हाल

लखनऊ। अपने काम करने के तरीके से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जनता के दिलों में अपनी जुदा पहचान बनाते जा रहे हैं। जनता द्वारा भी डिप्टी सीएम बृजेश पाठकी को उनके काम से उन्हें पसंद किया जा रहा है और उनकी निरंतर प्रशंसा की जा रही है। डिप्टी सीएम खुद ही हॉस्पिटल में यकायक पहुंचकर निरीक्षण कर हाल चाल जान रहे, जिसे जनता ने बहुत पंसद किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद तो फोन कर मरीजों से सीधा उनका हालचाल जा रहे हैं, वहीं उनकी टीम भी सुविधाओं के बार में उनसे जानकारी ले रही है।

बताया जा रहा है कि सेंटर में डायलिसिस सुविधा का लाभ उठाने वाली मैनपुरी की रहने वाली विमलेश नाम की महिला के पास कॉल आती है। रिसीव करने पर आवाज आती है मैं डिप्टी सीएम बोल रहा हूं आपको कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। दिवाई समय पर मिल रही है या नहीं? कोई सुविधा के लिये रकम तो नहीं ले रहा है?

इसके अलावा शासन से शिकोहाबाद के रहने वाले राजपाल सिंह के पास कॉल आती है। उनसे फोन पर भी वार्ता कर डायलिसिस सुविधा मिलने के बारे में जानकारी की गई है। मैनपुरी के गांव नगला निवासी बृजमोहन अग्निहोत्री के पास गुरूवार को सुबह 8ः40 पर फोन आया। बृजमोहन से भी चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी की गई। शासन द्वारा की जा रही जानकारी पूछने पर मरीज के चेहरों पर अलग ही खुशी दिखाई दे रही है।

epmty
epmty
Top