इधर पुलिस और घरवाले परेशान-उधर छात्राएं कर रही अंबाला में सैर सपाटा

इधर पुलिस और घरवाले परेशान-उधर छात्राएं कर रही अंबाला में सैर सपाटा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

उन्नाव। स्कूल जाते समय लापता हुई तीन छात्राएं अंबाला पहुंच गई है। इधर तीन छात्राओं के एक साथ लापता हो जाने से परिवारजनों के साथ साथ पुलिस भी इधर उधर भाग दौड़ करते हुए छात्राओं तक पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं। लापता हुई तीन छात्राओं में से एक छात्रा ने जब मोबाइल से अपने परिजनों से बात की और खुद को सुरक्षित बताया तो लापता छात्राओं के अंबाला में होने की जानकारी हासिल हुई।

दरअसल उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र की तीन छात्राएं बुधवार को घर से निकलकर रोजाना की तरह स्कूल गई थी। छुट्टी होने के काफी समय बाद तक भी जब छात्राएं अपने घर नहीं पहुंची तो चिंतित हुए परिवारजनों ने तीनों की खोजबीन शुरू की। एक दूसरे से जानकारी हासिल करने के बाद तीनों छात्राओं के परिवारजन अलग-अलग टीमों में विभक्त होकर छात्राओं की तलाश करने में जुट गए। देर रात तक भी जब तीनों छात्राओं का पता नहीं चला तो तीनों के परिवारजनों ने थाने में पहुंचकर छात्राओं की गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने उन्नाव से लेकर कानपुर और लखनऊ तक भागदौड़ करते हुए तीनों छात्राओं की तलाश की। पुलिस मामले को हर पहलू से जोड़कर चल रही है। इसी के चलते पुलिस द्वारा तीन छात्राओं में से उनके दो दोस्तों को शक के आधार पर उठाया गया। उनसे पूछताछ किए जाने पर पता चला कि युवकों की पिछले 20 दिनों से छात्राओं से कोई बात नहीं हुई है। इस बीच लापता हुई छात्राओं में से एक छात्रा ने मोबाइल से फोन करते हुए अपने परिवार के लोगों से बात की और खुद को सुरक्षित बताते हुए जल्द घर लौटने की बात कही है। छात्रा ने बताया है कि वह फिलहाल अंबाला में है और जल्द ही घर वापस आ जाएगी। पुलिस की टीम अब उसी नंबर के आधार पर लापता हुई तीनों छात्राओं की लोकेशन का पता लगाकर उन्हें बरामद करने के प्रयासों में जुटी हुई है।

उधर पुलिस ने परिवारजनों से हासिल तीनों छात्राओं के फोटोग्राफ जारी करते हुए आम जनमानस से उनके संबंध में जानकारी देने की बाबत सहयोग का आह्वान किया है।



epmty
epmty
Top