15 अपराधियों की फाइल पर सुनवाई- DM ने जारी किये कुर्की के आदेश

15 अपराधियों की फाइल पर सुनवाई- DM ने जारी किये कुर्की के आदेश

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस-प्रशासन ने भू-माफिया हिस्ट्रीशीटर विनोद शर्मा और उसके भाई दिनेश शर्मा की गैंगेस्टर एक्ट के तहत आज दूसरे दिन भी चल-अंचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई जारी रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने यहां बताया कि विनोद शर्मा के बसंत विहार वाले मकान में रह रहे परिजनों को बाहर निकालकर कानूनी कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया गया। मकान के बाहर प्रशासन ने अपने कब्जे को दर्शाने वाला साइन बोर्ड लगा दिया।

उन्होंने बताया कि कस्बा देवबंद में सीओ रजनीश उपाध्याय ,तहसील देवबंद हर्ष चावला, देबबंद कोतवाल अशोक सोलंकी ने पुलिस बल के साथ देवबंद बस अड्डे के पास विनोद शर्मा की संपत्ति को कुर्क कर लिया। उन्होंने बताया कि विनोद शर्मा की सहारनपुर सदर बाजार थाने में वर्ष 2005 हिस्ट्रीशीट खोली गई। उसका हिस्ट्रीशीट नंबर 26 है। उसके भाई दिनेश शर्मा का हिस्ट्रीशीट 28 है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने बताया कि इनकी हिस्ट्रीशीट वर्ष 2006 में खुली थी। विनोद शर्मा राजीतिक दलों के साथ-साथ ब्राह्मण समाज के बैनर तले समाज में सक्रियता रखता हैं। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई का किसी भी स्तर से कोई विरोध सामने नहीं आया। ब्राह्मण नेताओं का भी कहना है कि ये लोग भूमाफिया हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने कहा कि जिले में भूमाफियाओं और गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध 15 अपराधियों की फाइल पर सुनवाई करके जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं, जिन पर पुलिस विभाग जल्द ही कार्रवाई करेगा।

गौरतलब है कल भी इन दोनों भाईयों की करीब दो करोड़ रुपये कीमत की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की गई थी।

epmty
epmty
Top