ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई पूरी- शाम इस वक्त तक आ सकता है फैसला

ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई पूरी- शाम इस वक्त तक आ सकता है फैसला

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर जनपद की दो अदालतों में सुनवाई का काम पूरा हो गया है। जिला जज और सिविल जज की फास्ट ट्रैक कोर्ट में अलग-अलग मुकदमों को लेकर पक्षकारों की ओर से अपना पक्ष रखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम 4 बजे तक इस बाबत कोर्ट का फैसला आ सकता है।

सोमवार को वाराणसी की दो अदालतों में ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर सुनवाई का काम पूरा कर लिया गया है। जनपद न्यायाधीश के अलावा सिविल जज की फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल किए गए दो अलग-अलग मुकदमों को लेकर पक्षकारों की ओर से अदालत के सामने अपना अपना पक्ष रख दिया गया है, जिसके चलते अब उम्मीद की जा रही है कि आज शाम 4.00 बजे तक इस मामले में अदालत का फैसला आ सकता है।

उधर आज पक्षकारों को अदालत की ओर से अधिवक्ता कमिश्नर की सर्वे फुटेज भी सौंपी जा सकती हैं। किरण सिंह बिसेन की याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का काम पूरा कर लिया गया है। भगवान विश्वेश्वर के वाद मित्र के तौर पर किरण सिंह बिसेन की ओर से याचिका दायर की गई थी जिसके अंतर्गत ज्ञानवापी में मुसलमानों की एंट्री प्रतिबंधित करने और शिवलिंग की नियमित पूजा की मांग की गई थी।

epmty
epmty
Top