स्वास्थ्य में सैंध- नकली दवाओं का कारोबारी गिरफ्तार- गोदाम से मिला

जखीरा। लखनऊ जल्दी अमीर बनने के चक्कर में जालसाज आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे हैं। नकली दवाओं के कारोबारी ने एक कंपनी में यौनवर्धक कैप्सूल एवं गोलियों का निर्माण कराकर विभिन्न दवाओं की दुकानों पर सप्लाई कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की है। नकली दवाओं के कारोबार की जड़ तक जाने के लिए पुलिस द्वारा आरोपी से सघनता के साथ पूछताछ की जा रही है।
महानगर की अमीनाबाद पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बुधवार की सवेरे मौलवी गंज इलाके में स्थित एक मकान की घेराबंदी करते हुए वहां पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान घर के भीतर से आसिफ नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया जो मुरादाबाद से नकली दवाइयां लाकर महानगर और आसपास के मेडिकल स्टोर पर उनकी आपूर्ति करता था। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर मकान में बने गोदाम पर छापा मारा। जहां से भारी मात्रा में कुछ जीवन रक्षक दवाओं के साथ यौनवर्धक कैप्सूल और गोलियां बरामद हुई है। यह नकली दवाइयां कितनी घातक हैं, इसका पता लगाने के लिए दवाइयों के नमूने लेकर केजीएमयू भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि नकली दवाइयों को बनाने वालों से लेकर इन्हें बेचने वाले मेडिकल स्टोरों का अब पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया आसिफ रजा जनपद मुरादाबाद के बहेड़ी गांव का रहने वाला है और वह पहले गांव में ही स्थित कामिल हसन की आयुर्वेदिक दवाइयों की कंपनी नमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में साझीदार था। लेनदेन के विवाद के चलते उसने कंपनी से अपनी हिस्सेदारी वापस ले ली थी और इसी कंपनी के टाइगर ब्रांड की नकली दवाएं बनाकर बाजार में बेचने लगा। बुधवार को आसिफ दवाइयों की आपूर्ति देने के लिए लखनऊ में आया था। जहां एक ठिकाने से पुलिस द्वारा नकली दवाओं के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।