पढ़ाने को लेकर भिड़े हेड मास्टर एवं शिक्षा मित्र-स्कूल में चली मारधाड वाली फिल्म

पढ़ाने को लेकर भिड़े हेड मास्टर एवं शिक्षा मित्र-स्कूल में चली मारधाड वाली फिल्म
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बुलंदशहर। बच्चों को पढ़ाने को लेकर प्राइमरी स्कूल में शिक्षा मित्र विद्यालय के हेड मास्टर के साथ भिड़ गया। दोनों के बीच जमकर ढिशुम ढिशुम हुई और दोनों के बीच लात घूंसे और चप्पल चली। तकरीबन 15 मिनट से लेकर 20 मिनट तक दोनों के बीच जमकर हाथापाई का दौर चला। छात्र-छात्राओं के शोर मचाने पर दौड़े गांव वालों एवं अन्य स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर एक दूसरे से दो-दो हाथ कर रहे हेड मास्टर एवं शिक्षा मित्र को अलग किया। शिक्षा मित्र ने थाना औरंगाबाद पहुंचकर हेड मास्टर के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है।

शनिवार को जनपद के लखावटी ब्लॉक के खनौदा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र देवेंद्र शर्मा और हेडमास्टर जीतेंद्र सिंह के बीच कुछ दिन पहले बच्चों को पढ़ाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। हालात कुछ इस कदर खराब हुए कि दोनों की बोलचाल तक बंद हो गई।

शनिवार को स्कूल में दोनों के बीच एक बार फिर से बच्चों को पढ़ाने को लेकर बहस हुई। विवाद इतना आगे तक बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। नौबत यहां तक पहुंची कि एक दूसरे को हेड मास्टर एवं शिक्षा मित्र हाथ में लेकर चप्पल लेकर पीटने लगे। हंगामे को देखकर क्लास में पढ़ रहे छात्र छात्राओं ने शोर मचाया तो स्कूली स्टाफ के साथ आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं मास्टर एवं शिक्षा मित्र को अलग कराया।

बाद में शिक्षा मित्र देवेंद्र शर्मा ने औरंगाबाद थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और बताया कि वह रोजाना की तरह बच्चों को पढ़ा रहा था। उसी दौरान हेड मास्टर जीतेंद्र अपने चार पांच बाहरी दोस्तों के साथ आए और उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट की गई।

उधर हेड मास्टर का कहना है कि देवेंद्र शर्मा ने उनके साथ गाली-गलौज की तो विवाद बढ़ गया है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी हेड मास्टर फरार हो गया है।

epmty
epmty
Top