20 लाख रुपए लेकर बदमाशों को छोड़ने वाले हेड कांस्टेबल बर्खास्त

20 लाख रुपए लेकर बदमाशों को छोड़ने वाले हेड कांस्टेबल बर्खास्त

नोएडा। एटीएम को हैक करने वाले बदमाशों को 20 लाख रुपए एवं क्रेटा कार की रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में पुलिस आयुक्त की ओर से दोषी पाए गए हेड कांस्टेबल को भी पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले में तीन लोगों की बर्खास्तगी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि अभी आधा दर्जन से भी अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है। जिन पुलिसकर्मियों की भूमिका गलत पाई जाएगी, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी।

सोमवार को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने एटीएम को हैक करने वाले बदमाशों से रिश्वत के तौर पर 20 लाख रुपए एवं क्रेटा कार लेकर उन्हें छोड़ने के मामले में दोषी पाए गए तीसरे पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल नितिन को भी पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में इससे पहले एसओजी प्रभारी शावेज खान एवं कांस्टेबल अमरीश को पहले ही पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मुताबिक भ्रष्टाचार के इस पूरे मामले की जांच डीसीपी क्राइम द्वारा की जा रही है। रिश्वत लेने के इस मामले में शामिल सभी 11 पुलिसकर्मियों की भूमिका के बारे में जांच करते हुए पता लगाया जा रहा है। जिन पुलिसकर्मियों की भूमिका जांच में गलत पाई जायेगी, सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस कमिश्नर की ओर से भ्रष्टाचार के इस हाई प्रोफाईल मामले में अब तीसरे पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी से पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है।



epmty
epmty
Top