UP एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसियेशन के चुनाव में ये बने अध्यक्ष

UP एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसियेशन के चुनाव में ये बने अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। आज राजकीय शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से सम्बन्धित संगठन ‘‘यू0पी0 एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसियेशन‘‘ की शाखा मुजफ्फरनगर का द्विवर्षीय चुनाव जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के प्रांगण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में विनय कुमार यादव (प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल अटाली) एवं सहायक चुनाव अधिकारी सन्दीप कौशिक (स0अ0-राजकीय हाईस्कूल, रसूलपुर) उपस्थित हुये। आज सम्पन्न हुये चुनाव में जिला अध्यक्ष के पद पर दो उम्मीदवारों भारत एवं शैली तथा जिला सचिव के पद पर तीन उम्मीदवारों ठाकुर आशुतोष सिंह, प्रदीप महे व नितिन कुमार ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किये थे, जिन पर 43 सदस्यों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। सदस्यों द्वारा मताधिकार के प्रयोग के उपरान्त चुनाव अधिकारी द्वारा मतों की गणना की गयी तथा परिणाम घोषित किया गया। चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर भारत तथा जिला सचिव के पद पर ठाकुर आशुतोष सिंह विजयी घोषित किये गये। इसके साथ ही नामांकन के दिन वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर ऐश्वर्या शर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर विजय कुमार शर्मा तथा ऑडिटर के पद पर अनुतोष को मात्र एक ही नामांकन पत्र प्राप्त होने के फलस्वरूप पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका था।

नई निर्वाचित पदाधिकारियों को धारित पद पर शपथ ग्रहण करायी गयी तथा उनका सभी सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं एवं शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ साथियों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार वर्मा ने किया। चुनाव के अवसर पर डायट प्राचार्य श्री संजय रस्तौगी, डॉ0 रणवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार, रामपाल, सुपेन्द्र निर्वाल, सुनील कुमार शर्मा, श्यामबीर शर्मा, जिगेन्द्र सिरोही, मनीष भाटिया, प्रमोद शर्मा, अहसान अली, विनोद कुमार, नारायण रावत, सुदेश कुमार कपिल, ऋ़षिपाल, प्रियांशु पाल, राजेश कुमार, अमित कुमार, अविनाश, गुलजार अहमद, भवन कुमार, सरोज गुप्ता, चन्द्रप्रकाश, सुनीता देवी, दीपा, रीतू, शिल्पा, सुनीता वर्मा, अमरीश, सौरभ कुमार, कमल नैन सिंह, राहुल पाल, ललित, आलोक जावला, अनिल कुमार, अंकुर अग्रवाल, सोनू कुमार, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, संजीव चौधरी, नितिन गोयल, अमरीश कुमार, गौरव, विजय त्यागी, प्रशान्त आदि उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top