हाथरसः DM-SP ने रक्तदान कर रक्तदाताओं को दिया प्रशिस्त पत्र

हाथरसः DM-SP ने रक्तदान कर रक्तदाताओं को दिया प्रशिस्त पत्र

हाथरस। विश्व रक्तदाता के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। दोनों अधिकारियों ने खुद रक्तदान कर जनपदवासियों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया है। रक्तदान करने वालों को प्रशिस्त पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस पर अलग-अलग थीम रखी जाती है। इस साल की थीम है, रक्त दो और दुनिया को धड़काते रहो हैं। इस दौरान उनका प्लस ऑक्सीमीटर से ऑक्सी व प्लस लेवल भी चेक किया गया।


गौरतलब है कि आज दिनांक 14.06.2021 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी हाथरस रमेश रंजन द्वारा संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय हाथरस में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हयूमन राइट्स द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्धघाटन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्धाटन करने के बाद प्रारम्भिक चेकअप के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2004 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी और तब से रक्तदान को बढावा देने के हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। हर साल इस दिवस पर अलग-अलग थीम रखी जाती है। इस साल की थीम है, रक्त दो और दुनिया को धड़काते रहो हैं। विश्व रक्तदाता दिवस के दिन रक्तदान करने के लिए कई जगहों पर कैंप भी लगाए जाते हैं। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है समाज में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना हैं। अगर ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा मे खून उपलब्ध होगा तो खून की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु नही होगी।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसावाल द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि रक्त का मोल जरूरत पड़ने पर महसूस होता है। ऐसे शिविरों से आमजनमानस जागरूक होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी नही होती है। शरीर में नया खून अपने आप बन जाता है जो शरीर को नयी ऊर्जा एवं बीमारियों से लड़ने की और अधिक शक्ति देता है। उन्होंने कहा कि लागों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर भ्रांन्तियों को दूर करने की आवश्यकता है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जनपदवासियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्सावर्धन किया गया तथा बताया गया कि रक्तदान करना पुनीत एवं सामाजिक कार्य है, जिससे रक्तदान के प्रति समाज में जागरूक्ता आती हैं।

epmty
epmty
Top