हाथरस केस- फंड के आरोप पर भीम आर्मी प्रमुख का सीएम याेगी काे चैलेंज

हाथरस केस- फंड के आरोप पर भीम आर्मी प्रमुख का सीएम याेगी काे चैलेंज

सहारनपुरहाथरस केस में पीएफआई से फंड मिलने और इस केस के बल पर जातीय संघर्ष कराए जाने की बात सामने आने के बाद हर दिन नए किस्से सामने आ रहे हैं। इस मामले में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर भी सवाल खड़े हुए थे लेकिन ईडी इस मामले में पीएफआई और भीम आर्मी के बीच लिंक के काेई सबूत नहीं जुटा पाई।

ईडी की इस जानकारी के बाद अब भीम आर्मी फाउंडर चंद्रशेखर ने यूपी के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ काे खुला चैलेंज दिया है। चंद्रशेखऱ ने कहा है कि भीम आर्मी और पीएफआई के बीच अगर जरा भी लिंक नहीं है। चंद्रशेखर ने यह भी कहा है कि यदि उनके पास से एक लाख रुपया भी मिला ताे वह राजनीति छोड़ देंगे।

यूपी सरकार पर बोला हमला

इस पूरे मामले में लगे आराेपाें के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने यूपी सरकार पर भी हमला बाेला है। चंद्रशेखर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना अब अन्तर्राष्ट्रीय साजिश कहलाया जाता है। इससे साफ पता चलता है कि अगर दलित न्याय मांगे ताे सरकार इससे भी डरती है और इसी डर में तरह-तरह के आराेप लगाए जाते हैं और हथकंडे अपनाए जाते हैं। चंद्रशेखर ने यह भी आराेप लगाया कि हाथरस में आराेपी सीएम की बिरादरी के हैं इसलिए आराेपियाें काे बचाया जा रहा है।

ट्वीट करके किया चैलेंज-

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने ट्वीट करके लिखा है कि, मे याेगी आदित्याानाथ जी काे चैलेंज करता हूं कि काेई भी जांच करवा लें, 100 कराेड़ ताे दूर की बात

यदि मेरे पास एक लाख रुपये भी मिल जाएं ताे मैं राजनीति छोड़ दूंगा वर्ना आप मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दीजिए। मेरा जीवन मेरे समाज काे समर्पित है। मेरा खर्च मेरा समाज उठाता है।

epmty
epmty
Top