PM की ग्राउंड सेरेमनी में हापुड़ के उद्यमियों की भी भागीदारी- किया निवेश

PM की ग्राउंड सेरेमनी में हापुड़ के उद्यमियों की भी भागीदारी- किया निवेश

हापुड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई ग्राउंड सेरेमनी-3 में हापुड़ की तीन उद्यमियों ने 3 करोड़ से कम निवेश की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का ऐलान करते हुए प्रदेश के साथ जनपद में औद्योगिक माहौल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विकास भवन के सभागार में आयोजित किए गए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेश करने वाले तीनों उद्यमियों को क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बीजेपी हापुड़ के जिला अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया है।

शुक्रवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों के द्वारा लखनऊ में सम्पन्न हुआ है। जीबीसी -3 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उक्त आयोजन को रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर बताते हुए प्रदेश के नवयुवक व नवयुवतियों से आहवान किया गया कि वह इस मौके का पूरा लाभ प्राप्त करें। साथ ही साथ प्रधानमंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा किनारे के दोनों तरफ 05-05 किमी के दायरे को प्राकृतिक खेती के लिए कोरीडोर के रूप में विकसित किया जायेगा।


आज के आयोजन में जनपद हापुड़ के कुल 790 करोड़ के निवेश प्रस्ताव सम्मिलित रहे। जनपद स्तर पर मिनी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन विकास भवन सभागार में जिला पंचयात अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर एवं जिलाध्यक्ष हापुड़ उमेश राणा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है । उक्त आयोजन में तीन करोड़ से कम निवेश करने वाली जनपद की 03 इकाईयों यथा मै. व्यो स्नैक्श प्रा.लि. ( हापुड़ ) मै. रिद्धि इंटरनेशन ( धौलाना ) एवं शब्बीर इमाम लोदी ( धौलाना ) को सम्मानित किया गया है। उक्त के साथ-साथ एक जनपद एक उत्पाद एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के 09 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित कराये गये। जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों एवं संगठनों को आश्वस्त किया गया कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण सरकार की मंशा के अनुरूप किया जायेगा ।

लखनऊ स्तर पर आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जनपद के तीन उद्योगों यथा मै. मून बेवरीज लि. धौलाना, मै.गोदावरी इन्फास्टेट प्रा.लि. धौलाना एवं मै. शिवा रोलर फ्लोर मिल हापुड़ द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग के साथ-साथ उद्योग से सम्बंधित अधिकारियों एवं जनपद के प्रमुख औद्योगिक संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीएम ने बताया कि उक्त जीबीसी के माध्यम से जनपद में 10 उद्यमियों द्वारा रू 0790 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

epmty
epmty
Top