ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे- पहले दिन का काम पूरा- तहखाने खोल की वीडियोग्राफी

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे- पहले दिन का काम पूरा- तहखाने खोल की वीडियोग्राफी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के पहले दिन चारों तहखाने खोलकर चप्पे-चप्पे की जानकारी इकट्ठा करते हुए वीडियोग्राफी की गई। सर्वे के लिए मस्जिद और तहखानो के ताले अंजुमन इंतजामिया कमेटी द्वारा पहले ही खोल दिए गए थे।

शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम सवेरे के समय शुरू हुआ। तीन सदस्यीय कमिश्नर अधिवक्ताओं की टीम ने सर्वे के काम की शुरुआत कर मस्जिद के भीतर के तहखाने खुलवाएं। इस दौरान चप्पे-चप्पे की जानकारी इकट्ठा करते हुए चौतरफा वीडियोग्राफी की गई। मस्जिद के भीतर कमिश्नर एडवोकेट अजय मिश्र के अलावा वादी और प्रतिवादी पक्ष के तकरीबन 52 लोग ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के भीतर गए।

सर्वे टीम में शामिल सभी सदस्यों के मोबाइल बाहर ही रखवा दिए गए थे। प्रशासन की ओर से भी मस्जिद के चारों तरफ के इलाकों का रास्ता 500 मीटर की दूरी तक आमजन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

शनिवार को सर्वे का समय और काम पूरा होने के बाद मस्जिद परिसर को एक बार फिर से बंद कर दिया गया। रविवार को आज के समय पर ही एक बार फिर से मस्जिद और तहखानों के ताले खोलकर सर्वे का काम किया जाएगा।

एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक का इलाका पुलिस के कब्जे में रहा। पीएसी के तकरीबन 1500 जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहे।

सालों से बंद तहखानों के सर्वे के लिए बैटरी लाइट की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा ताले खोलने वाले मिस्त्री तथा सांप पकड़ने वाले सपेरों को एहतियात के तौर पर बुलाया गया था।

epmty
epmty
Top