ज्ञानवापी मस्जिद मामला-दोनों पक्षों की बहस के बाद सुनवाई पूरी- आज फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद मामला-दोनों पक्षों की बहस के बाद सुनवाई पूरी- आज फैसला

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर मंगलवार को चल रही दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई है। अब अदालत की ओर से आज ही अपना फैसला सुनाया जाएगा। उधर हिंदू सेना की ओर से ज्ञानवापी मामले में मस्जिद कमेटी की याचिका को जुर्माने के साथ खारिज करने और मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग की गई है।

मंगलवार को वाराणसी की कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर हो रही सुनवाई पूरी हो गई है। अब अदालत की ओर से केवल फैसला सुनाया जाना बाकी रह गया है जो आज ही सुनाया जाएगा। इससे पहले 3 दिन और कुल 10 घंटे चली सर्वे की कार्रवाई के बाद बीते दिन हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था। हिंदू पक्ष की ओर से इसके संरक्षण और सुरक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर अदालत में वजूखाने को सील करने का आदेश दे दिया था।

ज्ञानवापी मस्जिद के कोर्ट कमिश्नर के सर्वे की रिपोर्ट अदालत में पेश किए जाने को लेकर आज तीनों कोर्ट कमिश्नर ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में समय बढ़ाने की अर्जी लगाई। इस बीच वादी की ओर से एक अर्जी अदालत के सम्मुख पेश की गई जिसमें श्रंगार गौरी की ओर बंद दीवार को हटाए जाने और नंदी के सामने बंद पड़े तहखाने का सर्वे कराने को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने की मांग उठाई गई।

सिविल जज की अदालत में जिस समय सुनवाई चल रही थी तो उस दौरान दोनों पक्षों की ओर से काफी ऊंची आवाज में बहस की जा रही थी। प्रतिवादी अधिवक्ता ने आपत्ति जताई कि बिना कोर्ट कमिश्नर की कार्रवाई पूरी हुए बगैर सील की कार्रवाई न्याय संगत नहीं है।

epmty
epmty
Top