ज्ञानवापी तीसरे दिन के सर्वे का काम पूरा- बोला हिंदू पक्ष, बाबा मिल गए

ज्ञानवापी तीसरे दिन के सर्वे का काम पूरा- बोला हिंदू पक्ष, बाबा मिल गए

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे के तीसरे दिन का काम पूरा हो गया है। हिंदू पक्ष की ओर से कहा गया है कि बाबा मिल गए हैं। अब हिंदू पक्ष 15 फीट ऊंचे मलबे की जांच की मांग उठाने की तैयारी में लग गया है। सर्वे के दौरान 16 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते गलियों तक में सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहे।

सोमवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के तीसरे दिन के सर्वे का काम पूरा होने के बाद हिंदू पक्ष के सोहनलाल जब बाहर आए तो उनकी ओर से बड़ा दावा किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा मिल गए। जिन खोजा तिन पाइयां तो समझ लीजिये जो कुछ खोजा जा रहा था उससे कहीं अधिक मिला है। उन्होंने कहा है कि अब इसके बाद पश्चिमी दीवार के पास जो 75 फीट लंबा और 3 फुट चौड़ा तथा 3 फुट ऊंचा मलबा लगा है उसकी जांच कराना अब हमारा अगला कदम है। डॉक्टर सोहनलाल श्रृंगार गौरी प्रकरण की पांचों वादिनी के पैरोकार हैं।

उधर मुस्लिम पक्ष के वकील की ओर से कहा गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इससे पहले एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में वादी और प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम ने सोमवार की सवेरे 8.00 बजे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में प्रवेश किया। मिल रही जानकारी के मुताबिक सर्वे में शामिल एक व्यक्ति को अंदर की खबर लीक करने के आरोप में हटा दिया गया है। उधर ज्ञानवापी के अंदर तालाब का पानी निकालकर उसकी वीडियोग्राफी कराई जा सकती है। क्योकि हिंदू पक्ष की ओर से तालाब की तलहटी की भी जांच कराए जाने की मांग उठाई गई थी।

epmty
epmty
Top