दवाई लेने जा रहे दादा पोते की मौत -दोनों को ट्रक ने रौंदा
आगरा। सड़क पर तेजी के साथ दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार दादा पोते को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। टक्कर के बाद दादा पोते को ट्रक चालक तकरीबन 500 मीटर तक घसीटकर ले गया। बाद में ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दादा पोते की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शुक्रवार को थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव गंगरउवा निवासी बाबूराम पुत्र नानक अपने पोते माता प्रसाद उर्फ बंटू के साथ लखनपुर गांव में दवा लेने के लिए गए थे। वापस लौटते समय थाना ताजगंज क्षेत्र के देवरी गढी डिगनेर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। जब तक लोगों को इस हादसे की जानकारी हुई उस समय तक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दादा पोते को टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक दोनों को घसीटकर कम से कम 500 मीटर तक घसीटकर ले गया और फिर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस दुर्घटना को देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद जैक की मदद से ट्रक को उठाकर उसके नीचे फंसे दादा पोते के शव बाहर निकाले। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी सिटी विकास कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।