सरकार हमें जान जोखिम में डालने वाली रोपवे नहीं मेट्रो चाहिए

सरकार हमें जान जोखिम में डालने वाली रोपवे नहीं मेट्रो चाहिए

गाजियाबाद। वैशाली से लेकर मोहननगर तक प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर बढ़ रहे विरोध के बीच ट्रांस हिंडन इलाके के लोगों ने आज पद यात्रा निकालकर सरकार से जान जोखिम में डालने वाले रोपवे प्रोजेक्ट के बजाय मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की मांग की है।

शनिवार को वैशाली से लेकर मोहननगर तक प्रस्तावित किए गए रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में इकट्ठा हुए ट्रांस हिंडन इलाके के लोगों ने आज रोपवे के बजाय मेट्रो ट्रेन दिए जाने की मांग करते हुए जोरदार पदयात्रा निकाली है। रोपवे प्रोजेक्ट के बजाय मेट्रो ट्रेन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन से जुड़े भूपेंद्र नाथ ने बताया है कि हम आज सवेरे वैशाली मेट्रो स्टेशन शांति गोपाल अस्पताल के सामने इकट्ठा हुए थे। यहां से शुरू हुई पदयात्रा साहिबाबाद, मोहन नगर, अर्थला, हिंडन विहार, मेट्रो होते हुए जिला अधिकारी के दफ्तर तक पहुंची है।

इस दौरान जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि ट्रांस हिंडन इलाके के लोगों को रोप-वे प्रोजेक्ट नहीं बल्कि मेट्रो ट्रेन का विस्तार चाहिए।

दरअसल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से वर्ष 2021 के सितंबर महीने में वैशाली मेट्रो स्टेशन से लेकर मोहन नगर चौराहे तक रोपवे चलाने का प्रोजेक्ट बनाया गया है। तकरीबन 5.6 किलोमीटर वाले इस रास्ते की दूरी तय करने में रोपवे के माध्यम से 15 मिनट लगेंगे।

लेकिन स्थानीय नागरिक देश के कई अन्य हिस्सों में रोप वे टूटने से हुई घटनाओं को देखकर रोपवे के बजाय मैट्रो के विस्तार की मांग कर रहे है।

epmty
epmty
Top