मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का उत्सव

मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का उत्सव

मुजफ्फरनगर। पटेलनगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कॉलोनी वासियों ने बड़ी श्रद्धा के साथ इस उत्सव का आयोजन किया।

मंदिर के पुजारी व भक्तों के द्वारा बहुत ही सुंदर गिर्राज महाराज का विग्रह स्थापित किया गया था जो स्वयं भक्तों के द्वारा गाय के गोबर से बनाया गया था, जिसको देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि स्वयं गिराज महाराज यहां प्रकट हो गए हो। सर्वप्रथम प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, के पी चौधरी, विकल्प जैन पूर्व सभासद द्वारा गिर्राज महाराज की पूजा अर्चना व आरती करके कार्यक्रम को आरंभ किया गया। आए हुए भक्तों ने विराज महाराज की पूजा कि व मनोकामना मांगी तत्पश्चात गिर्राज महाराज को कढ़ी चावल हलवा व अन्नकूट की सब्जी भोग लगाया गया तथा मंदिर के ट्रस्टी तरुण बंसल के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

ट्रस्टी नवीन बंसल पूर्व सभासद व तरुण बंसल ने बताया कि इस मंदिर की सेवा हमारी कई पीढ़ियों द्वारा की जा रही है तथा यह एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है, जिसे नागों के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में समय-समय पर बहुत से आयोजन होते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी अमित तिवारी, शुभम गोयल, नरेश गोयल, अनुराग गोयल,मनीष सिंघल, प्रदीप गुप्ता, चिराग महेश्वरी, राकेश रस्तोगी, संजय शर्मा अभिनव गोयल,अंशुल शर्मा, नमन गोयल आदि का सहयोग रहा।



epmty
epmty
Top