गोतस्कर की एक करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

गोतस्कर की एक करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा में जिला प्रशासन ने सोमवार को इलाके के टॉप-10 गो-तस्करों में शुमार कासिम की लगभग 01 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क कर दिया है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर खुर्जा की उपजिलाधिकारी लवी त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह ने राजस्व विभाग की टीम के साथ यह कार्रवाई की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों ने खुर्जा में इस्लामाबाद गांव के निवासी एवं इलाके के टॉप-10 माफिया कासिम पुत्र यामीन की समाज विरोधी गतिविधियों के फलस्वरूप अर्जित की गयी अचल संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर जब्त कर लिया है। इसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपये आंकी गयी है। सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों में अभियुक्त कासिम के विरुद्ध गोकशी, लूट व डकैती के 25 मुकदमे दर्ज हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top