खुशखबरी- छात्रों की नहीं होगी परीक्षा- मिलेगा प्रमोशन

खुशखबरी- छात्रों की नहीं होगी परीक्षा- मिलेगा प्रमोशन

लखनऊ। कोरोना के चलते लगभग एक साल बाद स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई है। वहीं एक और खुशखबरी बच्चों के लिए सामने आई है, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा नहीं होगी, वरन उन्हें असेंसमेंट से प्रमोट किया जायेगा। बिना परीक्षा के ही बच्चों को अगली कक्षा में जाने का सुअवसर प्राप्त होगा।

कोरोना के चलते जहां बच्चों को स्कूल जाने से विवश होना पड़ा था और उन्हें ऑनलाईन पढ़ाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा था, अब उन्हें फिर से स्कूल जाने का मौका प्राप्त हो गया है। 1 मार्च से सभी स्कूल खुल गये हैं और ऑफलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है। अब बच्चों को एक ओर तोहफा मिला है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को इस बार भी बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में भेजा जाएगा। शैक्षिक सत्र 2020-21 में करीब 10 माह शिक्षण कार्य प्रभावित रहने के कारण परिषदीय स्कूलों में छात्रों का कक्षा स्तर पर असेसमेंट कर उन्हें प्रमोट किया जाएगा। असेसमेंट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव के जरिये बच्चों के सीखने और पढ़ने की क्षमता का आंकलन किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि कोरोना के कारण 2020 में मार्च माह में स्कूलों का संचालन बंद हो गया था। 2019-20 सत्र में भी बच्चों को बिना परीक्षा दिये पास कर दिया गया था। इस बार फिर से यही निर्णय लिया गया है। इसका कारण यह भी है कि ऑनलाईन स्तर से वह पढ़ाई बच्चों की नहीं हो पाई है, जो होनी चाहिए थी। बच्चों का साल किसी भी हाल में बर्बाद न हो, इसी के चलते बच्चों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

epmty
epmty
Top