गोकशी की चाहत पड़ी महंगी- मुठभेड़ में छह गिरफ्तार, 5 घायल

गोकशी की चाहत पड़ी महंगी- मुठभेड़ में छह गिरफ्तार, 5 घायल

मेरठ। गोकशी करने की तैयारियों में जुटे हुए बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुकाबले में पुलिस बदमाशों पर भारी पड़ी। जिसके चलते पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से पांच बदमाश पैर में गोली लग जाने से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से दो जिंदा गाय और गोकशी करने के औजारों व कार समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

जनपद की थाना सरूरपुर पुलिस रविवार की देर रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए रिठानी स्थित एक बाग में बदमाशों के होने की जानकारी मिली। पुलिस मुखबिर की सूचना की सत्यता जानने के लिए बताए गए स्थान पर पहुंच गई और बाग की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस के मोर्चा संभालने के बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पांच बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

सरधना क्षेत्र के सीओ आरपी शाही ने बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोपाल, आमिर, सलीम, इमरान और सलमान पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने इन पांचों बदमाशों के साथ इनके साथी फुरकान को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो जिंदा गाय बरामद करते हुए उन्हें मुक्त कराया। इसके अलावा बदमाशों के पास से एक आई-10 कार, पांच तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और गोकशी के औजार आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही डाहर गांव के जंगल में भी गोकशी करने की घटना को अंजाम दिया था। सभी बदमाशों का पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है

Next Story
epmty
epmty
Top