युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा- आखिर शादी के लिए तैयार हुआ सेना का जवान

युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा- आखिर शादी के लिए तैयार हुआ सेना का जवान

बागपत। राजधानी लखनऊ से बागपत पहुंची युवती ने थाना बालैनी के साथ-साथ खेकडा सीओ दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा काटा। सेना के जवान पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती के साथ समझौता कर लिया और 6 महीने बाद सेना के जवान के साथ उसकी शादी करने की बात तय हुई।

बुधवार को बालैनी क्षेत्र के गांव निवासी सेना के जवान के ऊपर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लखनऊ निवासी युवती ने थाना बालैनी और सीओ खेकडा दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा काटा। राजधानी से आई युवती की ओर से दी गई तहरीर के बाद सेना के जवान के परिजनों को सीओ खेकड़ा के दफ्तर पर बुलाया गया। जहां पर मामले की जांच की गई तो युवती की ओर से सेना के जवान पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए।

सेना के जवान से तैनाती स्थल पर फोन करते हुए मामले की जानकारी ली गई। युवती का आरोप है कि सैनिक उसे धोखा देकर अब दूसरी युवती के साथ शादी करने जा रहा है। उसने दूसरी युवती के साथ अपनी मंगनी भी कर ली है।

बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित रूप से समझौता हुआ कि सेना का जवान अगले 6 महीने के भीतर मार्च के महीने में युवती के साथ शादी कर लेगा। इसके बाद मामला शांत हुआ और युवती अपने घर लखनऊ के वापस लौट गई।

प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ निवासी युवती के सामने जवान के परिजनों के साथ समझौता हो गया है कि सेना का जवान छह महीने के भीतर युवती के साथ शादी कर लेगा।

epmty
epmty
Top