यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियां पड़ी भारी- पटेल आये अव्वल

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियां पड़ी भारी- पटेल आये अव्वल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यिमक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) कीइस साल हाईस्कूल परीक्षा के शनिवार को घोषित परिणाम में छात्रों की तुलना में छात्राएं एक बार फिर अव्वल रही हैं।

परीक्षा परिणाम के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 91.69 प्रतिशत छात्रायें और 85.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं कानपुर स्थित अनुभव इंटर कालेज के छात्र प्रिंस पटेल ने इस साल पहला स्थान अर्जित किया है।

यूपी बोर्ड की निदेशक डा सरिता तिवारी ने हाईस्कूल का परिणाम घोषित करते हुए संवाददाताओं को बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 की हाईस्कूल परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, छात्रों की तुलना में 6.44 प्रतिशत अधिक रहा है।

उन्होंने बताया कि सफल परीक्षार्थियों में शीर्ष दस स्थानों में सात पर छात्राओं ने ही बाजी मारी। टॉप टेन छात्रों में सर्वाधिक विद्यार्थी कानपुर नगर के हैं।

मेरिट लिस्ट में अनुभव इंटर कालेज, कानपुर के प्रिंस पटेल ने पहला स्थान अर्जित किया है। प्रिंस ने 600 में से 586 अंक अर्जित कर परीक्षा में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्राओं ने बाजी मारी। इनमें मुरादाबाद स्थित एसवीएमआईसी इंटर कालेज की संस्कृति ठाकुर और कानुपर के शिवाजी इंटर कालेज की किरण कुशवाहा ने 585 अंक (97.50 प्रतिशत) अर्जित कर दूसरे सथान पर रहीं। कन्नौज में सरस्वती विद्या मंदिर के अनिकेत शर्मा 583 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।

epmty
epmty
Top