UP बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी- दिव्यांशी टॉपर

UP बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी- दिव्यांशी टॉपर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारते हुए न सिर्फ शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा जमाया, बल्कि टॉप-10 स्थानों पर रहे कुल 28 परीक्षार्थियों में भी 15 छात्रायें काबिज हुयीं। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 85.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय पर शनिवार को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं बोर्ड की सभापति डा सरिता तिवारी ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस बार 81.21 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हो सके जबकि छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 90.15 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परिक्षार्थियों की तुलना में 8.94 प्रतिशत अधिक है।

इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 24,10,971 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 22,37,678 परिक्षार्थी सम्मिलत हुये। इनमें से 21,07,117 संस्थागत तथा 1,30,461 व्यक्तिगत थे। उन्होने बताया कि कुल उत्तीर्ण परिक्षार्थियों में 17,90,225 संस्थागत तथा 11,9,024 व्यक्तिगत थे। संस्थागत परिक्षार्थियों को उत्तीर्ण प्रतिशत 86.96 है जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 91.23 प्रतिशत है।

परीक्षा परिणाम के अनुसार टॉप-10 छात्रों की मेरिट लिस्ट में फतेहपुर स्थित जय मां एसजीएम इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी ने कुल 500 में से 477 अंक (95.40 प्रतिशत) अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रयागराज स्थित बच्चाराम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका यादव और बाराबंकी के श्री सांई इंटर कॉलेज के छात्र योगेश प्रताप सिंह ने 475 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

फतेहपुर के रघुवंशपुरम स्थित एसबीएम इंटर कॉलेज के बालकृष्ण 471 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर चार विद्यार्थी हैैं। इनमें कानपुर के विष्णुपरी स्थित श्री एनएसकेवीएम इंटर कालेज के छात्र प्रभाकर पाठक, प्रयागराज के एस पी इंटर कालेज सिकारो कोरंव की जिया मिश्रा, बच्चा राम यादव इंटर कालेज की आंचल यादव और बाराबंकी के श्री साईनाथ कालेज लखपेराबाग के अभिमन्यु वर्मा शामिल हैं।

उन्होने बताया कि पांचवें स्थान पर रहे तीन छात्रों में मुरादाबाद के एमडीआईसी पट्टी मउधा के जतिन राय, लखनऊ इंदिरा नगर के सरस्वती विद्यामंदिर की स्वाती गोस्वामी और सुल्तानपुर के श्रीविश्वनाथ इंटर कालेज कलन की रेया सोनी शामिल हैं। छठे स्थान पर आये पांच छात्रों में फतेहपुर स्थित एसबीएमआईसी रघुनाथपुरम की मुस्कान तिवारी, फतेहपुर के जय मां एसजीएमआईसी राधानगर की प्रिया, सुलतानपुर केे श्री विश्वनाथ इंटर कालेज की रीशू, बाराबंकी के श्री साईनाथ कालेज लखीपेडाबाग के प्रवीण कुमार और गाेंडा आर्यनगर के पार्वती इंटर कालेज की मुस्कान शुक्ला शामिल हैं। जबकि सातवें पर जालौन के एसआर बालिका आईसी कोरन की श्रुति गुप्ता रही हैं।

डा तिवारी ने बताया कि टाप टेन में आठवें स्थान पर अाये तीन छात्रों में पट्टी प्रतापगढ़ के मुजफ्फराबाजार वीपीएसएमआइसी बींद के रवि प्रकाश मिश्र, फतेपुर एसएसआईसी मुस्तफापुर के रजनीश कुमार और गाेंडा के रोजवुड आईसी रानीपुरवा के शुभाकंर तिवारी हैं।

उन्होने बताया कि टाप-10 में नाैवें स्थान पर रहे छह छात्रों में अलीगढ़ के एसआईपी अग्रवाल स्मारक इंटर कालेज के शोभित वर्मा, रायबरेली के स्वामी दयानंद इंटर कालेज की आस्था श्रीवास्तव, बांदा के एस बालिका विद्या मंदिर की स्नेहा भारद्वाज, प्रतापगढ के ढीलामऊ साकेत गर्ल्स इंटर कालेज की आस्था सिंह, फतेहपुर के एसबीएमआईसी रघुनाथपुरम के उत्कर्ष अवस्थी और अम्बेडकरनगर के एमबीडीआरएसआईसी इंटरकलेज के अभिनव द्विवेदी शामिल हैं। दसवें स्थान पर रहे दो छात्रों में मुरादाबाद के मौधाकांत एमडीआईसी कालेज के संदीप तिवारी और अम्बेडकरनगर में एमबीडीआरएसआईसी की आंचल यादव शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि टॉप-10 छात्रों में शामिल किये गये 28 परीक्षार्थियों में 15 छात्राओं ने बाजी मारी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top