भूत का साया- अंगारे पर चलते लोग- सूचना पर दौड़ी पुलिस- मंदिर में भगदड़

भूत का साया- अंगारे पर चलते लोग- सूचना पर दौड़ी पुलिस- मंदिर में भगदड़
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। जनपद के थाना कैंपियरगंज इलाके में स्थित एक मंदिर में तंत्र-मंत्र करने और लोगों को अंगारे पर चलाने की सूचना पर वहां पहुंची तो तंत्र मंत्र करने वाले लोग वहां से फरार हो गये। इस मंदिर तांत्रिक द्वारा लोगों को भूत प्रेत बताकर डराया जाता है और लोगों को ठगा जाता है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के अकाउंट एक्स पर एक पुलिस को एक जानकारी दी गई कि थाना कैंपियरगंज क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में भूत-प्रेत का साया बताकर गरीब लोगों को ठगा जा रहा है। कई लोगों को अंगारे पर चलाया जा रहा है, ऐसे कभी-भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने इस बात का स्वीकार भी किया। पुलिस जैसे ही मंदिर परिसर में भूतों का अस्पताल होने की सूचना मौक्े पर पहुंची तो तंत्रमंत्र करने वाले वहां से फरार हो गये। बताया जा रहा कि यहां पर गोरखपुर के लोग ही नहीं बल्कि बिहार, नेपाल तक के लोग तंत्र-मंत्र कराने के लिये आते हैं।

पुलिस को जांच में पता चला कि मंदिर में लोगों की आस्था है लेकिन इसकी आड में कुछ तांत्रिक भी आते हैं। पुलिस पुजारी से वार्तालाप कर ऐसे किसी भी गतिविधि होने पर जानकारी देने की बात कहते हुए वापस लौट आई।

इस मामले को लेकर एसपी नॉर्थ जितेन्द्र श्रीवास्वत का कहना है कि तंत्रमंत्र करने वाले लोगों की जांच की जायेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top