पावरफुल रहे गायत्री की बढी दुश्वारियां, 36.94 करोड की सम्पत्तियाँ जब्त

पावरफुल रहे गायत्री की बढी दुश्वारियां, 36.94 करोड की सम्पत्तियाँ जब्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कभी पावरफुल मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार पर पडा दुश्वारियों का साया कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ जोन कार्यालय ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार की अचल संपत्ति और कंपनियों एवं विभिन्न बैंक खातों में जमा कराई गई धनराशि को मिलाकर 36.94 करोड रुपए की संपत्तियां जब्त कर ली है। इसमें परिवार के सदस्यों के 57 बैंक खातों में जमा कराए गए 3.30 करोड़ रुपए और 33.45 करोड रुपए मूल्य की सात अचल संपत्ति आदि शामिल है। हालांकि जब्त की गई अचल संपत्तियों का मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 55 करोड रूपये आंका गया हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत न्यायालय में चार्जशीट भी दायर की है। इसमें गायत्री प्रसाद के बेटों व परिवार के अन्य सदस्यों तथा कंपनियों के डमी निदेशकों के माध्यम से बड़े पैमाने पर मनी लांड्रिंग करने के आरोप लगाए गए हैं। गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों के 32 बैंक खातों में जमा किया गया धन और 17 अचल संपत्तियों की कीमतों को मिलाकर 11.70 करोड रुपए की संपत्तियां प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई है। बेनामी संपत्तियों में 7 बैंक खातों व 17 अचल संपत्तियों को मिलाकर 2.77 करोड रुपए जब्त किए गए हैं।




epmty
epmty
Top